क्राइम

एक लाख रूपये की सागौन के फर्नीचर, औजार जप्त, 5 लोगो पर बना प्रकरण

बरेली। रातापानी अभ्यारण में सागौन की अवैध तरीके कटाई जारी है, शुक्रवार को मुखविर की सूचना पर घाट खमरिया बीट के कोलू कछार में फर्निचर निर्माण का अवैध कार्य करने वाले 5 लोगो के घर से लगभग एक लाख रुपये मूल्य की सागौन के बने फर्नीचर और इमारती लकड़ी जप्त करने में वन विभाग को सफलता मिली।
बताया जाता है कि विनेका वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोलू कछार में अवैध फर्नीचर के कारोबार की सूचना वन विभाग को मिली थी वन विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए लगभग एक लाख रुपये मूल्य की सागौन की चिरान ओर अधूरा फ़र्नीचर जप्त करते हुए 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही जारी है । पांच लोगों के घर से 8-861 घन मीटर सागौन की लकड़ी की गई । रातापानी अभ्यारण में इस तरह लकड़ी कटाई आम बात हो चुकी है
इस सम्बंध में विनेका वन परिक्षेत्र अधिकारी टी.आर. कुलस्ते ने बताया कि अवैध फर्नीचर निर्माण की सूचना पर रातापानी अभ्यारण अधीक्षक ओ.पी.त्रिपाठी के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही की गई है। जिसमे सोफासेट, बेड एवं इमारती लकड़ी, चिरान एवं उपयोग में जाये औजार जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button