मध्य प्रदेश

पत्रकार पर दर्ज झूठा प्रकरण समाप्त करने पत्रकारों ने उठाई मांग

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पत्रकारिता का कार्य चुनौतीपूर्ण हो चुका है राजनैतिक दबाव के चलते आए दिन पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज कर सच की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर तहसील के पत्रकारों ने एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज कर जैसीनगर के पत्रकार साथी गजेन्द्रसिंह ठाकुर के विरुद्ध थाना जैसीनगर में पंजीबद्ध अपराध की निष्पक्ष जांच कराई जाकर राजनीतिक द्वेष के कारण बनवाया गया प्रकरण को समाप्त करने की मांग की गई है ।
पत्र में लिखा गया है कि हम सभी पत्रकारगणों को ज्ञात हुआ है कि रविशंकर वार्ड मोतीनगर में रहने वाले पत्रकार साथी गजेन्द्रसिंह ठाकुर जो दैनिक जन चिंगारी समाचार पत्र एवं खबर का असर डॉट कॉम वेबसाईट न्यूज के नाम से पत्रकारिता का कार्य करते है। जिनके विरुद्ध थाना जैसीनगर में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
थाना जैसीनगर में फरार आरोपी चैनसिंह जो कि गैंगरेप का आरोपी है तथा इनामी आरोपी है। जिसके संबंध में उनके द्वारा नियमित रूप से जन आक्रोश को खबर के माध्यम से प्रकाशित किया जा रहा था। जिससे कुंठित एवं कुपित होकर थाना प्रभारी एवं जैसीनगर पुलिस के द्वारा द्वेष भावनापूर्ण तरीके से बिना जांच किए हुए स्वयं अपने व्यक्तियों के द्वारा उनके विरुद्ध गैर जमानतीय अपराध पंजीकृत किया गया है। उनके द्वारा किसी भी प्रकार समुदाय विशेष, धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचायी गई है। चूंकि फरार आरोपी चैनसिंह पर घटना दिनांक से कई खबरे प्रकाशित की गई जिसके कारण जैसीनगर पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते द्वेषभावनापूर्ण तरीके से पत्रकार के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। उनके द्वारा वर्ग विशेष, धर्म, समुदाय की भावनाओं को आहत नहीं किया है। मात्र थाना प्रभारी के द्वारा द्वेषभावनापूर्ण तरीके से गजेन्द्र सिंह ठाकुर के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जो सच्चाई को दबाने का असफल प्रयास है। यदि इस प्रकार राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस द्वारा पत्रकारों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया तो प्रदेश में अत्याचार को बढ़ावा मिलेगा।
हम सभी पत्रकार मांग करते हैं कि थाना जैसीनगर में अप.क्र. 378 /2022 की निष्पक्ष जांच कराते हुए गजेन्द्र सिंह ठाकुर पर दर्ज प्रकरण शीघ्र समाप्त किया जाए।
मांग करने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार सईद नादा एडवोकेट, मनोज गुप्ता, सतीश दुबे, शरद शर्मा, सलीम खान, राशिद मीर, बिट्टू यादव, नईम खान, शब्बीर अहमद, हरगोविंद साहू, आनंद शर्मा, शानू रैकवार, अमजद खान, आकाश गोयल, गोलू कुराडिया, राशिद खान, रियाज खान, मुकेश पाटकर, विशाल शिल्पकार, अतुल दांतरे, उत्तम सिंह ठाकुर, मो नसीम खान, हुसैन जावेद, नरेंद्र यादव, अंकुर श्रीवास्तव, गोपाल सराठे आदि प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button