क्राइम

प्रतिभूति राशि राजसात करने और करीब साढ़े आठ लाख से अधिक की राशि वसूल करने हुई थीं कार्यवाही अभी तक नहीं हुई राशि जमा

शासकीय उचित मूल्य दुकान घुघरी की जांच का मामला
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान  |  गरीब परिवारों को शासन द्वारा प्रदत्त खाद्यान्न में लापरवाही और अनियमितता बरतने वालों पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा निरंतर सख्त कार्यवाही कराई जा रही है ।  इसी क्रम में शासकीय उचित मूल्य दुकान घुघरी में सेल्समैन द्वारा की जा रही अनियमितता संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए गए थे ।  कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शासकीय उचित मूल्य दुकान घुघरी की जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ढीमरखेड़ा से कराई गई थीं ।  जांच दौरान संबंधित दुकान का निरीक्षण कर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था । जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा न्यायालय में सेल्समैन जितेंद्र लोधी पिता राजेंद्र लोधी निवासी ग्राम सनकुई के विरुद्ध प्रकरण संस्थित कर सेल्समैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था ।  जिसका संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत न करने पर अनावेदक जितेंद्र लोधी के विरुद्ध मध्यप्रदेश  वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के भाग 16 की कंडिका 1 के तहत प्रतिभूति की राशि 5000 रुपए राजसात करने का आदेश जारी किया गया था । साथ ही कंडिका 6 के तहत हेर फेर किए गए खाद्यान्न के मूल्य 863706.31 रुपए भू राजस्व बकाया की भांति वसूल करने का आदेश भी पारित किया गया था । उक्त आदेश के संबंध में नायब तहसीलदार उमरियापान द्वारा अग्रिम कार्यवाही कर अधिरोपित राशि वसूल करने की कार्यवाही की जा चुकी है। जो कि राशि आज दिनांक तक जमा नहीं की गई है । समय – सीमा के अनुसार राशि को जमा होना चाहिए लेकिन राशि का जमा ना होना उच्च – अधिकारी संदेह के घेरे में हैं।
*सेल्समैन फिंगर लगवाकर नहीं करते राशन वितरण*
सूत्र बताते हैं कि जितेन्द्र पटैल फिंगर लगवाकर राशन का वितरण समय पर नहीं करते हैं ।  अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि जब इनकी जांच तलब हुई तो उचित मूल्य दुकान घुघरी में जमकर अनियमितता पाई गई जिसकी जांच हुई तो राशि को भरने के लिए आदेशित किया गया लेकिन सारे नियमों को धत्ता दिखाते हुए राशि को नहीं भरा गया ।

Related Articles

Back to top button