खेल

रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीता उमरियापान, जबलपुर और मंडला के बीच शनिवार को खेला जाएगा मैच

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l खेल विकास समिति के संयोजन में उमरियापान स्थित अंधेलीबाग स्टेडियम खेल विकास समिति के अध्यक्ष स्वार्गीय मुरारी लाल चौरसिया ( कल्लू भैया) की स्मृति में खेली जा रही लैदरबाल संतोष क्रिकेट ट्राफी में शुक्रवार को छटवां लीग मैच वाईसीसी उमरियापान एवं स्टार क्लब कानपुर के बीच खेला गया । जिसमें रोमांचक मुकाबले में उमरियापान टीम ने 1 रन से मैच पर जीत दर्ज कर क्वार्टर में प्रवेश कर लिया । कानपुर ने टास जीतकर पहले उमरियापान टीम को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। निर्धारित 20 ओवर में उमरियापान टीम ने 101 रनों का स्कोर खडा किया। उमरियापान की ओर से बल्लेबाज मिकी चौरसिया ने 39 रन, हनी चौरसिया ने 25 रन बटोरे । कानपुर की ओर की गेंदबाज रोहित ने 4 विकेट लिए। वहीं गेंदबाज तलहा ने 3 विकेट, संतोष ने 2 विकेट एवं नितिन ने 1 विकेट चटकाए। जवाबी पारी में कानपुर टीम 16 वें ओवर में ही ढेर हो गई । कानपुर की ओर से बल्लेबाज संदीप ने 38 रन , रोहित ने 33 रन बनाए। उमरियापान की ओर से गेंदबाज पंकज बर्मन ने शानदार 6 विकेट चटकाए । वहीं गेंदबाज संजीव व मनीष ने 2-2 विकेट लिए। इस दौरान मैच में बडी संख्या में दर्शकों की भीड़ रही। मैच में उमरियापान टीम के खिलाडी पंकज बर्मन मैन आफ द मैच रहे। पंकज बर्मन को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार सरपंच अटल ब्यौहार, समाजसेवी राधिका प्रसाद चौरसिया, सुशील पटेल, सिद्धार्थ दीक्षित द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सरपंच अटल ब्यौहार, मास्टर शिवकुमार चौरसिया,राधिका चौरसिया, शिक्षक सुशील पटेल, प्रमोद असाटी, शैलेद्र पौराणिक, सिद्धार्थ दीक्षित,अध्यक्ष आशीष चौरसिया, ओमप्रकाश पटेल, अर्पित पांडे, आकाश दुबे, प्रदीप चौरसिया, पप्पू चौरसिया, राजेश मौसिया, शुभांशु रंजन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के खेलप्रेमी उपस्थित रहे। मैच में शहीद अहमद एवं राजन पांडे ने अंपायर की भूमिका निभाई। कामेंट्री स्कोर बोर्ड में संदीप चौरसिया, प्रिंस अरोरा, गोल्डी चौरसिया, हिमांशु चौरसिया का सहयोग रहा । स्पर्धा में आज 31 दिसंबर को जेपी एकेडमी जबलपुर और वाईएफसी मंडला के बीच सातवां लीग मैच खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button