खेलमध्य प्रदेश

सीएम राइज साईंखेड़ा में समर कैम्प का हुआ श्रीगणेश

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईखेड़ा । मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में विगत सत्र की भाँति इस सत्र में भी ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों के विद्यालय से जुड़ाव और विभिन्न सह-अकादमिक गतिविधियों के प्रोत्साहन की दृष्टि से सीएम राइज विद्यालय साईंखेड़ा समर कैम्प का श्रीगणेश 1 मई को हुआ।
संस्था के विद्यार्थियों द्वारा इस हेतु समर कैम्प प्रभारी भानुप्रताप राजपूत द्वारा पंजीयन कराया गया। ज्ञात हो कि समर कैम्प में गतिविधियों पर आधारित मॉड्यूल के आधार पर प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाना है। जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा खेल खेल में मनोरंजन के साथ खेल, नृत्य, संगीत, पुस्तकालय तथा कंप्यूटर की गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है। संस्था प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि समर कैम्प के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास की पहल की जाती है। जिसमें विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी बढ़चढ़ कर भागीदारी करते हैं। प्रथम दिवस सत्यवती कौरव, आरती पटेल, चंद्रशेखर बसेडिया, अखिलेश मेहरा, आदित्य द्विवेदी, रीतेश अवस्थी, पुण्यप्रताप वर्मा, रिया श्रीवास, तरुण श्रीवास्तव, भानु खरे, मोनिका राय, पूनम बसेडिया सहित अनेक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button