धार्मिकमध्य प्रदेश

बाल रूपी हनुमान के अभिनय ने मन मोहा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। रायसेन की वार्षिक श्रीराम लीला महोत्सव मेला में रावण वध लीला के प्रसंग के दौरान रायसेन के वार्ड नंबर 17 आदर्श चौक निवासी मास्टर कान्हा शुक्ला ने बाल हनुमान की शानदार की भूमिका अदा की। इस 5 वर्षीय बालक कान्हा शुक्ला ने रामलीला मेले में रावण की असुरी सेना से जोरदार युद्ध कला कौशल दिखाई ।
कान्हा के दादाजी पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि बालक कान्हा ने एक पखवाड़े तक लग्ननिष्ठा से तैयारी की ।जिसमें उसने गदा घुमाने की कला कौशल का जोरदार अभिनय दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया । उसे यह शिक्षा दीक्षा और संस्कार परिवार से ही मिले हैं ।बचपन से ही उसने हनुमान का अभिनय करने का निश्चय किया है । जो आगे रामलीला मेले में पवन पुत्र हनुमान का अभिनय करेंगे।मालूम हो कि पिछले दशहरे पर्व पर भी कान्हा शुक्ला केसरी नन्दन के बालरूप का रोल बेहतर तरीके से कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button