मध्य प्रदेशराजनीति

7 लाख 35 हजार में 3 लाख 22 हजार वोट डालने ही नहीं गए ?

खजुराहो लोकसभा के कटनी जिले में सबसे कम मतदान
कम मतदान सरकार के खिलाफ नाराजगी – कांग्रेस

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । 26 अप्रैल को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान में कटनी जिले में सबसे कम मतदान हुआ है कटनी जिले की मुड़वारा बहोरीबंद विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 लाख 35 हजार 307 अनुमानित मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में भाग लेना था परंतु इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 12 हजार 687 मतदाता वोट डालने गए।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा आजादी के बाद कटनी जिले में इतना कम मतदान पहली बार हुआ सरकार के खोखले वादे से नाखुश 3 लाख 22 हजार वोट डालने ही नहीं गए ?
जिलाध्यक्ष करणसिंह चौहान ने कहा यह बड़े चिंता का विषय है भारत प्रधानमंत्री एवं देश चलाने के लिए लोकसभा का चुनाव होता है इतने महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन में कटनी जिले में हजार वोटो में से 450 वोट डालने ही नहीं गये कहीं ना कहीं यह सरकार के खोखले वादों एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ जनमानस ने सबक सिखाने के लिए मतदाताओं ने ऐसा कदम उठाया ।
अनुमानित 45% मतदाताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कटनी जिले का सर्वाधिक कम मतदान सरकार के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर करता है।

Related Articles

Back to top button