धार्मिक

सीरतुन्नबी पर क्विज में मोहम्मद अबू बकर ने हासिल किया पहला नंबर

व्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज। पैग़ंबरे इस्लाम की जिंदगी को दुनिया में बसने वाले इंसानों के लिए नमूना और निशाने राह करार दिया है, और खुदा ने अपनी मोहब्बत को इत्तेबाए नबी पर मौकूफ किया है लिहाजा पैग़ंबरे इस्लाम की हालते जिंदगी के बारे में आपके कौल वा फआल वगैरा को जानना मुसलमानो पर लाजिम है जिसको सीरत कहते हैं । इसलिए वक्तन फवक्तन सीरतुन्नबी के जलसों का एनएकाद किया जाता है। इसके पेशे नजर मस्जिद नक्शबंदान छावनी भोपाल परिसर में सीरत उन नबी पर सवाल जवाब ( क्विज) का जलसा काजी शहर भोपाल सैयद शराफत अली नदवी की सदारत में मुनक्किद किया गया, मेहमान खुसूसी के तौर पर मुफ्ती शहर भोपाल अब्बुल कलाम खां, नायब काजी सैयद शराफत अली नदवी विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शेरे मध्य प्रदेश आरिफ मसूद, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एहतेशाम हाशमी मौजूद थे। क्विज में स्कूल व मदारिस के करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया और 14 हक्म हजरात की निगरानी में 177 सवालात किए गए बेगमगंज वार्ड नंबर 2 के पूर्व पार्षद रमजान अली उर्फ कब्बा भाई के पोते मो. अबूबकर पुत्र मुफ्ती वसीम खां नदवी ने 150 सवालात में से 149 के सही जवाब देकर पहला मुकाम हासिल किया। उन्हें अतिथियों द्वारा इनामात से नवाजा गया, और मुफ्ती वसीम खां नदवी को अपने बेटे की बेहतरीन तरबीयत के लिए मुबारकबाद दी गई,
प्रोग्राम की निजामत मुफ्ती फैयाज आलम जामई इमाम मस्जिद बैतुल मुकर्रम ने की आभार जावेद भाई पाकीजा वालों ने व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि मुफ्ती वसीम खान नदवी उर्फ चांद जब मदरसा अनवारूल उलूम जामा मस्जिद बेगमगंज में पढ़ते थे तो वह भी इसी तरह जलसे में पहला इनाम हासिल करते रहे हैं उनके बेटे के भोपाल कार्यक्रम में पहला स्थान पाने पर शहर में खुशी की लहर है शहर के लोगों ने मोहम्मद अबू बकर के अच्छे मुस्तकबिल की कामना करते हुए मुबारकबाद दी है।
मुबारकबाद देने वालों में मुफ्ती रुस्तम खां नदवी, मौलाना नजर मो. गोंडवी, मौलाना सामिद खां नदवी, मौलाना अदनान अ. बारी नदवी,
हाफिज अकबर खान, हाफिज मो. इलियास खां, हाफिज सादिक खान, हाजी चांद मियां एडवोकेट, हाजी गुफरान खान, हाजी अब्दुल वाहिद खान, हाजी फिरोज खां, हाजी रफीक खलीफा, हाजी साजिद खान ठेकेदार, जावेद मीर खां, हाजी शेख शादाब खान, माजिद शाह खान, मो. बाबर, एहफाज सौदागर, नासिर नवाब, शकील खान ठेकेदार, पूर्व पार्षद मुन्ना अली दाना, महफूज पायलेट, पार्षद अकरम पटेल,जफर शाह, शाकिर मंसूरी, लईक पठान, भूरा फर्नीचर, मंसूरी समाज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जफर मंसूरी, नगर अध्यक्ष राशिद मंसूरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुजाहिद अहमद, गुफरान अली एड. आकिल खां बीड़ी ठेकेदार, मुख्तारनाना, इसराइल पटेल, शेख फाजिल, अफसर खान ठेकेदार, अजहर शाह, सैयद इकबाल अली, इरशाद बाबू ,रहीम सहारा, हाफिज अब्दुल मतीन खान, शाद दाना आदि प्रमुख है।

Related Articles

Back to top button