देश विदेशराजनीति

CM अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट भाषण : Rajasthan budget 2023

जयपुर । Rajasthan Budget 2023: राजस्थान विधानसभा में बजट 2023 को पेश करने के दौरान सीएम अशोक गहलोत से बड़ी गलती हुई है। सीएम ने बजट भाषण के दौरान पुराना बजट भाषण पढ़ दिया है। इसको लेकर राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा हुआ है। भाजपा के विधायक सदन की बेल में आ गए और हंगामा करने लगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 को पेश करते हुए बड़ी भूल कर दी है। मुख्यमंत्री ने राजस्थान विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री को सौंपी गई बजट की प्रतियों में कुछ पुराने पन्ने शामिल कर दिया गया था। सीएम बजट भाषण पढ़ते चले गए। जिसके बाद विपक्ष के लोग ठहाके लगाने लगे। इसके बाद हंगामा करने लगे। इसके बाद सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इस गलती के लिए क्षमा मांगी, लेकिन विपक्ष के लोग नहीं माने। बीजेपी के विधायक बेल में आ गए और हंगामा करने लगे। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब बजट भाषण के दौरान सदन को स्थगित किया गया है। बजट ब्रीफकेस में पुराने बजट की प्रतियां आने को लेकर अफसरों की लापरवाही मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इससे सरकारी की भारी किरकिरी हुई है। इस मामले में कई अफसरों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button