मध्य प्रदेश

20 फिट गहरे गड्ढे में गिरे व्यक्ति को मझौली पुलिस की मदद से निकाला गया

रिपोर्टर : ओमप्रकाश साहू
मझौली । थाना मझौली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रानीताल में जहां पर होली के दूसरे दिन एक व्यक्ति डिवाइडर से टकराकर लाल मंदिर के नीचे बने गड्ढे में गिर गया था इसकी सूचना ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भोलेनाथ और ग्राम के कुटवार द्वारा उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा को दी गई । मिश्रा द्वारा बताया गया है कि शाम 6 बजे सूचना मे होली पर्व में कानून व्यवस्था ड्यूटी पर थे चालक रोड किनारे बने डिवाईडर से टकराकर नीचे लाल मंदिर के पास गड्ढे में पड़ा है जिससे भोलेनाथ की मदद से गाडी मे रखा रस्सा गमछा लुंगी के माध्यम से 20 फिट नीचे उतरकर उस गिरे हुये व्यक्ति को बाहर निकाला गया । बाद में शासकीय अस्पताल मझौली ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। जिससे सिर में हल्की चोटे लगी थी उस व्यक्ति का नाम नरेन्द्र गोटिया पिता कछेदी गोटिया उम्र 22 वर्ष निवासी पड़वार थाना मझोली का बताया गया । जिसे प्राथमिक उपचार पश्चात उसके पिता कछेदी गोटिया के सुपुर्द किया गया । बाद में वापस थाना आया वापसी दर्ज की गई।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा, उपनिरीक्षक रामसनेही पटेल, उपनिरीक्षक एनआर सिन्हा, आरक्षक सुमित राय, मनोज पटेल आदि सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button