मध्य प्रदेशमनोरंजन

पड़ोस की टीवी से सुनकर सीखी भोजपुरी भाषा और अब गाने लगीं गीत

उसे गुमान है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीन है कि आसमान कुछ कम है
रिपोर्टर : डालचंद लोधी
देवरी । रायसेन जिले के विकासखंड उदयपुरा की तहसील देवरी की ग्राम पंचायत कैकड़ा कि एक गरीब मजदूर की पत्नी ने अपने पड़ोस में चलने वाली टीवी से भोजपुरी भाषा सुनकर सीखी और अब भोजपुरी भाषा में गीत गाने लगीं हिंदी गानों को भी भोजपुरी भाषा में ट्रांसलेट करके गातीं हैं और भोजपुरी भाषा में बातचीत करने लगीं आज के दौर में भी छोटे-छोटे ग्रामो में प्रतिभा की कमी नहीं है धर्मवती लोधी देवरी क्षेत्र के एक छोटे से ग्राम कैकडा़ की निवासी हैं और वह अपने परिवार के साथ ग्राम कैकड़ा में रहतीं हैं और मेहनत मजदूरी से अपने परिवार का भरण पोषण करतीं हैं मीडिया से बातचीत में धर्मवती लोधी ने बताया कि हमारे घर के पड़ोस में टीवी चलती है जिससे भोजपुरी भाषा के गीत और सीरियल देखकर भोजपुरी भाषा सीखी और भोजपुरी में बात करना और गीत गाना सीख गई धर्मवती लोधी ने बताया की इसमें हमारे पति और सासू मां की बहुत बड़ी सपोर्ट है और अब मैं चाहती हूं कि मैं बड़े बड़े स्टेजो पर भोजपुरी भाषा में गीत गांऊ, गरीबी कोई मसला नहीं है इरादे बुलंद होना चाहिए हम तो ऐसी शुभकामनाएं देते हैं कि आपके दिल में वो जज्बा पैदा हो और आप आगे और बहुत आगे जाएं।

Related Articles

Back to top button