मध्य प्रदेश

रायसेन में तहसीलदारों का काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने काली पट्‌टी बांधकर किया काम
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । रायसेन सिटी के सांची मार्ग पर स्थित तहसील कार्यालय में तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार ने अपनी प्रमुख मांग पदोन्नति को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने अपने-अपने कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर काम किया। इसके अलावा जिले की अन्य तहसीलों में भी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया।
तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया कि वहीं आगामी दिनांक 20 से 22 मार्च तक प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक आवकश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों प्रशासकीय कार्यपालिक न्यायालयीन से विरत रहेंगे। तहसीलदार अजय प्रताप पटेल ने आगे बताया की कार्य करते हुए काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों के संबंध शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। हमारी प्रमुख मांगे पदोन्नती एवं नायब तहसीलदार राजपत्र अधिकारी का दर्जा दिया जाए सहित आदि मांगे शामिल है।

Related Articles

Back to top button