मध्य प्रदेश

हादसे के बाद जागा प्रशासन, NH 45 आलीवाडा मोड़ का हटाया अतिक्रमण

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । वैसे तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेत माफिया एवं अन्य माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हैं लेकिन अभी दो दिन पूर्व देवरी क्षेत्र के आलीवाडा मोड़ पर रेत से भरे ट्रैक्टर में पूर्व टीआई की मौत हो जाने के बाद देवरी प्रशासन नींद से जागा और शक्ति के साथ आलीवाडा जोड़ का अतिक्रमण हटवाया, अगर इससे पूर्व प्रशासन सख्ती दिखाता तो शायद ऐसे हादसे होने से बच जाते लेकिन प्रशासन तो गहरी नींद में सोया हुआ था जब NH 45 पर 2 दिन पूर्व तेंदूखेड़ा से भोपाल की ओर जा रहे पूर्व टीआई की रेत से भरे टेक्टर में एक्सीडेंट होने के कारण मृत्यु हो गई जब प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की याद आई । लेकिन सवाल यह है कि देवरी क्षेत्र के आसपास क्षेत्रों में रेत माफियाओं का आतंक अभी भी बरकरार, इस पर कैसे प्रशासन लगाम लगाएगा ? जब अतिक्रमण के बारे में प्रशासन के अधिकारियों से बात करना चाही तो प्रशासन के अधिकारियों ने बात करने से मना कर दिया अब देखना यह होगा कि इन हादसों पर प्रशासन कितनी लगाम लगाता है और कहां तक प्रशासन हादसे रोकने में कामयाब हो पाता है या फिर सिर्फ छुटपुट लोगों पर कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपा है।

Related Articles

Back to top button