मध्य प्रदेश

जनपद सदस्य 3 किमी पिंड भर कर पहुंचे मां हरसिद्धि दरबार, क्षेत्र में सुख समृद्धि की मन्नत मांगी

बेबस नदी के किनारे स्थापित मां हरसिद्धि
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज ।
जनपद पंचायत के खमरिया कला गांव में बेबस नदी के किनारे मां हरसिद्धि देवी का स्थान है जहां पर नवदुर्गा के पावन अवसर पर श्रद्धालु अपनी मन्नते लेकर पहुंच रहे हैं। इसी दौरान जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 17 के जनपद सदस्य माखन शाह अपने गांव से 3 किलोमीटर पिंड भरकर मां हरसिद्धि के दरबार क्षेत्र की सुख समृद्धि की मन्नत लेकर पहुंचे। जहां पर भाजपा मीडिया प्रभारी विनीत खरे द्वारा सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
आपको बता दें की क्षेत्रीय बुजुर्ग लोगों द्वारा किवदंतिया सुनाई जाती हैं की सियरमऊ राजा की कुलदेवी मां हरसिद्धि राजा से रुष्ट होकर रानगिर जा रहीं थी। उसी वक्त वह कुछ देर के लिए खमरिया गांव के समीप बेबस नदी के किनारे विश्राम के लिए बैठी गई थी। जिस जगह वह नदी के किनारे आकर बैठी थी उस जगह पर ग्रामीणों द्वारा मां हरसिद्धि की स्थापना की गई जब से श्रद्धालु अपनी मन्नते लेकर वहां जाने लगे।

Related Articles

Back to top button