पशुओं में लम्पी वायरस का प्रकोप, दर्जनों पीड़ित जानवर मृत, तत्काल वैक्सीनेशन की मांग

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । जानवरों में होने वाला लम्पी वायरस तेजी से फैलने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले के केसली तहसील के अंतर्गत ग्राम मेढकी, पटनाबाबा, धनगुआ, बिलहरी नाहरमऊ आदि गांवों में इन दिनो जानवरों में होने वाला लम्पी कोरोना वायरस से अभी तक 50 से ज्यादा जानवरो की जान जा चुकी है लंपी वायरस के प्रकोप से पीड़ित जानवरों के पालको ने हमारे संवाददाता को बताया है कि लम्पी वायरस से मवेशियों के पूरे शरीर में छोटी-छोटी गांठे हो जाती हैं जो उन्हें काफी तकलीफ पहुंचाती हैं और इसी के कारण जानवरों की तड़प तड़प कर मौत हो जाती है अभी तक दर्जनों जानवर इसके शिकार होकर मौत के मुंह में जा चुके है गांव के किसान बद्री प्रसाद शुक्ला, दशरथ आदिवासी, आसाराम विश्वकर्मा, रामकिशोर शुक्ला, बालकराम राय, रघुराज राय, अस्सु लोधी आदि ने बताया है कि उनकी जानवर लम्पी वायरस नामक संक्रामक बीमारी के शिकार हो रहे जिससे उनकी अचानक मौत हो जाती है इस संक्रामक रोग के कारण आसपास के सभी गांव में दहशत का माहौल है । शासन शीघ्र लम्पी वायरस के निदान हेतु वैक्सीनेशन शीघ्र करें जस्सी लंबी वायरस से जानवरों को छुटकारा मिल सके व यहां जानवरों की निरंतर हो रही मौतों पर रोक लग सके।