देश विदेशमध्य प्रदेश

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली “वाई” श्रेणी की सुरक्षा

ब्यूरो चीफ भगवत सिंह लोधी
भोपाल । बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है और तत्काल प्रभाव से इस पर अमल भी शुरू हो गया है। शास्त्री दूसरे राज्यों में जाएंगे तो वहां भी उन्हें यह सुरक्षा मिलेगी
पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने बुधवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब उनके आवास पर आठ पुलिसकर्मी पूरे समय रहेंगे, जबकि साथ में हथियारों से लैस दो पुलिसकर्मी रहेंगे।
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ उमड़ती है। हिंदू राष्ट्र की मांग के चलते आजकल वह चर्चा में हैं। कुछ लोगों से उन्हें चुनौतियां और धमकियां भी मिली हैं बिहार के पटना में इसी माह 13 से 17 मई तक उनकी हनुमंत कथा में 30 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया, जबकि 18 लाख लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास अर्जी लगाई।

Related Articles

Back to top button