मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना से गरीब परिवारों की चिंता हुई दूर

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। अन्न योजनाओं से गरीब परिवारों की चिंता हुई दुर। वास्तव में केंद्र की मोदी सरकार और एमपी की शिवराज सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू करके उनकी भलाई की है। यह बात भाजपा नेता ब्रजेश चतुर्वेदी ने शनिवार को सुबह वार्ड 3, 2, 4, 5 की राशन दुकान परिसर में आयोजित समारोह में कही। वे मुख्य अतिथि की हैसियत से शामिल हुए।जबकि विशेष अतिथि के रूप में पार्षद संतोष यादव, मनोज रानी कुशवाहा, नगर महामंत्री राकेश मालवीय, राशन दुकान डीलर मुईन उल्लाह खान असलम खान, महेश यादव आदि उपस्थित हुए। इस मौके पर अतिथियों द्वारा 38 गरीब हितग्राहियों को अनाज के मुफ्त अनाज के बैग वितरित किए।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता चतुर्वेदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि देश में कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे उन्हे पर्याप्त भोजन मिलता रहे इसके लिए उन्होंने जरूरतमंदों की चिंता करते हुए पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रारंभ की है । जिसके तहत प्रत्येक परिवार को नवंबर माह तक नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button