मध्य प्रदेश

माँ के पानी पीते ही आया अटेक, माँ से बिच्छड़े दो मासूम, आरक्षको की मदद से मासूमों को घर जाने का मिला सहारा

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
कटनी । माँ के पानी पीते ही आया अटेक, माँ से बिच्छड़े दो मासूम, मृतिका वैहिय्दा बेगम उम्र 30 निवासी उत्तर प्रदेश के पति वाजिद अली ने जानकारी मे बताया कि हम दोनो पति- पत्नी भिच्छुक है राह चलते लोगो से भीख मांग कर अपना परिवार को चलाते है, और पति वाजिद ने बताया कि मेरे सड़क हादसे मे मेरा हाथ कट गया था और हम लोगो को अपना परिवार चलाने ने बहुत परेशानिया उठानी पड़ती थी इसलिए हम दोनो पति-पत्नि मिलकर भीख मुड़वारा स्टेशन के पास यात्रियों से भीख मांगते है और दिनांक 28 अप्रेल 24 रविवार की शाम 4:30 वाजिद मुड़वारा स्टेशन के पास भीख माँगने के लिए गया हुआ था , और पत्नी वैहिय्दा बेगम दोनो बच्चों को मुड़वारा स्टेशन के समीप सड़क के पास दोनो बच्चों को संभाल रही थी उसी बीच वाजीद अपनी पत्नी वैहिय्दा बेगम के पास अपने आकर दोनो बच्चों के हाल चाल पूछने लगा उसके थोड़ी देर बाद ही उसकी पत्नी को प्यास लगी तो पानी पीने के लिए गई और जैसे ही पानी पिया और उसकी अचानक ही सीने मे दर्द उठ गया ओर दर्द से तड़पने लगी, जैसे ही पति वाजीद ने देखा कि उसकी पत्नी जमीन मे गिर तड़पते रही है, उसने राहगीरों से अपनी पत्नी की हालत देखते हुए राहगीरों से मदद मांगी और स्टेंशन समीप लोगो एकत्र हो गये और जब तक वैहिय्दा को जिला अस्पताल ले जाते तब तक उसने दम तोड़ दिया और कुछ समय बाद ही रंगनाथ थाना मे पदस्थ नवीन शुक्ला और कोतवाली थाना मे पदस्थ अभिषेक राय अपनी ड्यूटी खत्म कर घर और जा रहे थे, उनको पता चला कि इस घटना से दो मासूम बच्चे अपनी माँ से बिछड़ गये है और उन दोनो बच्चे का पिता भी अपाहिज है, उनको यह सब देखा नही गया उन्होंने तुरंत ही उनकी मदद कर मृतिका को जिला अस्पताल के मर्चूरी मे पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए भिजवाया गया और मृतिका के पति वाजिद को उन दोनो मासूमों के साथ जिला अस्पताल के पास रहने खाने कि व्यवस्था कर उनको घर जाने तक की व्यवस्था की गई। जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button