कृषिमध्य प्रदेश

किसान की उपज धान कम कीमत पर खरीदने पर मचा हंगामा, प्रशासन पहुंचा, नीलामी में जाकर मुकर जाते हैं गल्ला व्यापारी

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । किसानों की धान की उपज दशहरे मैदान में नीलामी के दौरान ओने पौने दामों में खरीदी जा रही है । जिससे किसानों में नाराजगी व्याप्त है। गुरुवार को दोपहर बाद दूसरी पारी की फसल नीलामी में धान फसल के दाम अनाज कारोबारी ने साढे ₹3000 क्विंटल की कीमत की खरीदी। लेकिन तुलाई के दौरान मंडी में व्यापारी दाम को लेकर साफ मुकर गया। जिससे तुलाई के दौरान किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया ।
सूचना मिलते ही एसड़ीएम एलके खरे, तहसीलदार अजय प्रताप पटेल सहित थाना कोतवाली टीआई जगदीश सिद्धू पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। किसानों को उन्होंने व्यापारियों और किसानों के बीच सुलह कराई । तब कहीं जाकर किसान चक्काजाम पर उतारू और हंगामा कर रहे किसान माने । कृषि उपज मंडी में नोकझोंक के यह नजारे आम हो गए हैं। बताया जाता है कि किसानों की धान की फसल के दाम सही में नहीं मिलने की वजह से यह अव्यवस्था खड़ी हो रही है। लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक 1 महीने में 16 मर्तबा किसान हंगामा खड़ा कर चुके हैं। इसके बावजूद भी नीलामी कराने वाले कर्मचारियों और मंडी प्रबंधन समिति के अफसरों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

Related Articles

Back to top button