मध्य प्रदेश

पं.भगवत प्रसाद मिश्रा की स्मृति में 25 से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। समीपी ग्राम पचपेढ़ी में स्व. भगवत प्रसाद मिश्रा की प्रथम पुण्य स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 मई से 1 जून तक किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन रामेश्वर प्रसाद गौतम के मुखारबिंद से किया जायेगा। ग्रामाचार्य दिनेश गर्ग ने बताया कि प्रथम दिवस 25 मई को शोभायात्रा बैठकी, 26 को धु्रव चरित्र, 27 को प्रहलाद चरित्र, 28 मई को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 29 कोश्री कृष्ण बाललीला एवं गोवर्धन पूजन, 30 मई को कंस वध, रुकमणि विवाह, 31 को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, कथा विराम एवं 1 जून को वार्षिक श्राद्ध, हवन, ब्राम्हण भोज भंडारा का आयोजन किया जायेगा। कथा वाचक रामेश्वर प्रसाद गौतम ने बताया कि प्रत्येक दिवस कथा दोपहर 4 बजे से सांय 7 बजे तक की जायेगी, जिसमें समस्त ग्रामजन उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य के साक्षी बने। मुख्य श्रोता मालती मिश्रा ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में सभी से उपस्थिति की अपील की है।

Related Articles

Back to top button