मध्य प्रदेश

विभाग स्तरीय शिशु वाटिका ECCE विशेष प्रशिक्षण वर्ग का द्वितीय दिवस का बौद्धिक सत्र एवं प्रेस वार्ता संपन्न

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल गौरझामर में विभाग स्तरीय शिशु वाटिका ECCE विशेष प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 21 मई 2023 से 30 मई 2023 तक चल रहा है जिसमे सोमवार को प्रथम सत्र बौद्धिक सत्र एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्त प्रमुख प्रभात सिंह जी शिशु वाटिका महाकौशल प्रांत जबलपुर ने शिक्षण के माध्यम , खेल, गतिविधि, वार्तालाप आदि पर प्रकाश डाला इस अवसर पर श्रीराम अरावकर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विद्याभारती, आनंद राव सह संगठन मंत्री मध्य क्षेत्र, रेखा चुडासमा अखिल भारतीय संयोजक बालिका शिक्षा ECCE टॉर्स फोर्स मेंबर म.प्र. सरकार , शिवानन्द सिन्हा सह प्रांत प्रमुख महाकौशल प्रांत जबलपुर, संतोषी सोनी शिशु वाटिका सह प्रांत प्रमुख, राजकुमार ठाकुर विभाग समन्वयक विभाग सागर, विशिष्ट अतिथि शशिकांत शेंड्ये , कार्यक्रम के अध्यक्ष रोशन घुरा उपसरपंच गौरझामर, उपाध्यक्ष डॉ. अमित उपाध्याय, सचिव ऋषभ कुमार साहू , कोषाध्यक्ष प्रेमनारायण साहू, अंशुल जैन सदस्य, बहादुर सिंह केसली विद्यालय प्राचार्य, अरावकर जी द्वारा प्रेस वार्ता भी की गयी जिसमे पत्रकारों को शिशु वाटिका , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, विद्याभारती के नगरीय एवं ग्रामीण विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों की संख्या संस्कार केंद्र एवं वनवासी शिक्षा पर एवं चुडासमा दीदी द्वारा वर्तमान में विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण पर विस्तार से संबोधित किया ।
इस अवसर पर पत्रकार मुकेश जैन, दीपक विश्वकर्मा, गिरीश शर्मा, बबलू ठाकुर, मुन्नालाल होल्कर प्राचार्य, राजकुमार झारिया प्रधानाचार्य एवं आचार्य/दीदी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button