मध्य प्रदेश

पानी की तलाश में आये दो वर्ष के चीतल की मौत, सुबह मिला, पीछे पैर में अधिक मात्रा में घाव  

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास 
जबलपुर । जबलपुर जिले की सीमा सिहोरा के सरदा जंगल  ग्रमीण क्षेत्र से लगे हुये वन प्राणी इन दिनों तपती धूप और गर्मी से प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में यहाँ वहा भटक रहे हैं । वही न पानी मिला न जीवन बचा । स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि कल सिहोरा नगर के वार्ड क्रमांक 1 मोती वार्ड में बने ओपन राजीव गाँधी ग्राउंड में मंगलवार की सुबह 8 बजे के दौरान एक दो वर्ष उम्र के लगभग नर चीतल के पड़े होने से हलचल मच गई ।  बताया कि रात में आवारा स्वैनो ( कुत्तों) के द्वारा नोचा व खरोंचा गया घबराहट में चली गई जान । और रात में घसीटकर यहाँ पर लाकर छोड़ दिया । इस घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग के अधिकारियो को दी गई । जिस पर वन विभाग के बीट प्रभारी अरबाज खान ने घायल अवस्था में मृत पड़े चीतल को लेकर विटनरी अस्पताल सिहोरा में जाँच पड़ताल करने की मांग सहित विटनरी अस्पताल के चिकित्सक प्रभारी को अवगत कराया गया । और मृतक चीतल का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया । दोपहर बाद मृतक चीतल का अन्तिम संस्कार वन विभाग की उपस्थिति में किया गया ।
आये दिन किसी पशु या पक्षियों की  दुर्घटनाग्रस्त जानकारी रोजना ही समाचारों में प्रकाशित होती रहती हैं । पर इन बेजुबानों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी की कमी से आज ये हालत नजर आ रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button