मध्य प्रदेश

बैठक में निर्णय, आचार संहिता का पालन कर मनाएं त्यौहार

सिलवानी | गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें आगामी त्योहार होली, रंगपंचमी, नवरात्रि, ईद और लोकसभा चुनाव वर्तमान को लेकर चर्चा की।
एसडीएम प्रकाश नायक ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि वह लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता का पालन कर ही त्यौहारों को मनाए और कोई भी कार्यक्रम करें। एसडीओपी अनिल मौर्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक पोस्ट न करें और रात 10 बजे के बाद डीजे न बजाएं।नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। आगामी त्यौहार एवं धार्मिक व किसी भी प्रकार के कार्यक्रम मिलजुलकर अनुमति उपरांत भाईचारे के साथ शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न किए जाएं। इस अवसर पर थाना प्रभारी डीपी सिंह, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजीव सोनी, महेश नामदेव, संजीव जैन, शमीम काजी, श्याम साहू, कौसर खान, मोहन साहू सहित गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु सहित, सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button