मध्य प्रदेशराजनीति

12 जून प्रियंका गांधी की जबलपुर सभा में कटनी से पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता

तैयारियों का जायजा लेने राष्ट्रीय सचिव मित्तल पहुंचे कटनी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । आगामी 12 जून को जबलपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री महासचिव प्रियंका गांधी की जबलपुर में विशाल आम सभा आयोजित की जा रही है । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में पूरे महाकौशल से कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होंगे । तद संबंध में तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल कटनी पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल हुए ।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष करणसिंह चौहान ने ब्लॉक मंडलम सेक्टर कांग्रेस कमेटी स्तर पर जिम्मेवारी सौंपी एवं कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन तैयार है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम खंपारिया ने कटनी शहर सभी वार्डों से कांग्रेस के कार्यकर्ता जबलपुर पहुंचेंगे। बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने कहा की बड़वारा से सभी सेक्टर मंडलम से करीब पांच हजार कार्यकर्ता जबलपुर पहुंचेंगे।
बैठक को बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश जैन, पूर्व महापौर विजेंद्र मिश्र, प्रदेश महासचिव प्रियदर्शन गौर, पूर्व विधायक निशित पटेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, गुमान सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, माधुरी जैन, राकेश जैन काका, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण विजयरावगढ़ रविंद्र सिंह छोटू बड़वारा, गया विश्वकर्मा बहोरीबंद, संतोष पटेल स्लीमनाबाद प्रदीप त्रिपाठी, बिलहरी मनोज नायक, बाकल मुकेश सराफ युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम ने अपनी तैयारियों की जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में प्रमुख रूप से नीरज सिंह बघेल, प्रेम लाल केवट, फुटकर व्यापारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय कछवाहा, सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जॉर्ज डेविड, पूजा पुजारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम गौतम, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला उपभोक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला, माया चौधरी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जाटव, विजय पटेल पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नारायण निषाद उपनेता प्रतिपक्ष, ईश्वर बहरानी, मनोज गुप्ता, डॉ आर के यादव, केएल जैन, अजय गर्ग, मनीराम पांडे, अजय खटीक, गुड्डू द्विवेदी, संजय गोरा, विनोद छिरोलिया, एडवोकेट संदीप जयसवाल, जीतू मुकेश यादव, संतोष यादव, बसंत द्विवेदी, एडवोकेट उदय भान सिंह, अनु पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button