मध्य प्रदेशराजनीति

कांग्रेस संगठन विधानसभा चुनाव के लिए तैयार : मित्तल


भाजपा बहोरीबंद में पेयजल उपलब्ध कराने में असफल : चौहान
कार्यकर्ता उत्साह देख बोले बहोरीबंद से बनेगा कांग्रेस का विधायक : प्रभारी

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन के बूथ स्तर तक गठित होने से एवं मंडल सेक्टर के गठन से कांग्रेस संगठन विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। उक्त उद्गार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने जिला प्रभारी रमेश चौधरी, सह प्रभारी महेश गुलवानी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान, पूर्व विधायक निशित पटेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित प्रदीप त्रिपाठी द्वारा आयोजित मंडल सेक्टर बूथ कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा जिला प्रभारी रमेश चौधरी एवं सह प्रभारी महेश गुलवानी ने बहोरीबंद के नवनियुक्त सेक्टर मंडल एवं बूथ अध्यक्षों को आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने के टिप्स दिए कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख उन्होंने कहा बहोरीबंद में इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा ।
भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सभी कांग्रेस नेताओं को एक मंच पर एकत्र देख गदगद हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष करणसिंह चौहान उन्होंने कहा भाजपा बहोरीबंद में पेयजल उपलब्ध कराने में असफल रही मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज व कटनी से ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराने में असफल रहे भाजपा सांसद, सफल कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस जनों को एक मंच में लाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी को बधाई दी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रियदर्शन गौर, पूर्व विधायक निशिथ पटेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व अध्यक्ष गुमान सिंह, रामनरेश त्रिपाठी, शंकर महतो ने कहा कि बहोरीबंद क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता से लेकर नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लड़ेंगे और विजय हासिल करेंगे ।
सभा में प्रमुख रूप से डॉ के एल जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माधुरी जैन, संगठन मंत्री महेंद्र जैन, शंकर महतो, कयूम भाईजान बहोरीबंद ब्लॉक अध्यक्ष, संतोष पटेल रीठी ब्लॉक अध्यक्ष, रतीराम यादव बाकल अध्यक्ष, मुकेश सराफ बिलहरी अध्यक्ष, मनोज नायक, ढीमरखेड़ा अध्यक्ष आनंद मिश्रा, रविन्द्र बाजपेयी, डॉ आर के यादव, विजय पटेल, रविंद्र बाजपेई, मुकेश यादव सरपंच, मुर्तजा भाई, उमरियापान सरपंच अटल ब्यौहार, लक्ष्मण गर्ग, नरेंद्र पौराणिक, सुशील पांडे, केशव नायक, गौरव शाह, अमित गर्ग, अभिषेक दुबे, दीपक तिवारी, अंकेस जैन, संजय गोरा, सिद्धार्थ दीक्षित, महेंद्र दुबे, राजेश जैन सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button