मनोरंजन

खबर का असर : एमपीआरडीसी सडक के गढे पीडब्ल्यूडी ने भरे

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखडा । विगत दिवस मृगांचल एक्सप्रेस द्वारा साईखडा मै स्टेट हाईव की सडक पर दो दिन की बरसात मै बने गड्ढे शीषर्क से खबर को प्रमुखता से प्रसारित की थी तब जाकर एमपीआरडीसी ने मुख्य सडक के गड्ढों को मुरम गिट्टी से भरवा तब जाकर आमजन ने राहत मिली।
नगर परिषद साईखेडा के बीचों बीच से निकलने वाली स्टेट हाइवे 44 सडक पर दो दिन की भारी बरसात में जलभराव से जगह जगह जानलेवा गढ्ढे हो गये थे जिससे पैदल निकलने वाले राहगीरों मोटर साईकिल चालको बेजा परेशानी हो रही थी तेज रफ्तार आने जाने वाहन चालक अनजाने मै जल भराब के कारण गिर चोटिल गिर रहे थे। अब स्कूल खुल जाने पर नौनिहालों छात्र छात्राओं को भी परेशानी नहीं होगी । दादा दरबार के पास., नर्मदा मंदिर के सामने, सब्जी बाजार, शौचालय के सामने और ब्लॉक मुख्यालय के पास बडे बडे गढ्ढे हो गये थे। एमपीआरडीसी की सडक का आधे अधूरे मरम्पत कार्य के कारण सडक यह दुर्दशा बनी है । कंपनी द्वारा स्टेट हाईव गैरतगंज से झिकोली घाट तक डबल पट्टी में डामलीकरण कर दिया गया लेकिन उसके आगे कामती तिगड्डा तक कोई पेचवर्क कार्य नहीं किया गया है जिससे अनहोनी की संभावना बनी रहती थी । मुख्य सडक पर प्रतिदिन सैकड़ो भारी और सवारी बाहनो की आवाजाही लगी रहती है। पूर्व में कंपनी द्वारा शहर में मुख्य सडक को सीसी सडक और नाली निर्माण कार्य करना था लेकिन नियमो को ताक पर रखकर डामलीकरण कर दिया गया । जब हमारे प्रतिनिधि ने पीडीडब्लूडी एसडीओपी अजीत पटेल से नगर की सडक गड्ढों के संबंध अवगत कराया तो समस्या को संज्ञान लेते हुए गढो को मुरम गिट्टी से भरवाया जिससे नगर वासियों ने राहत ली।

Related Articles

Back to top button