मध्य प्रदेश

सिलवानी डिग्री काॅलेज हुआ पीजी काॅलेज में अपडेट, नवीन संकाय के साथ पदों की स्वीकृति

स्नाकोत्तर एमए., एमकाॅम एवं बीएससी की कक्षाओं की स्वीकृति से छात्रों में हर्ष
सिलवानी। मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में शासकीय स्नातक महाविद्यालय सिलवानी को शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में अपडेट के साथ स्नातक स्तर विज्ञान संकाय प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति के साथ नवीन पदों को सृजन किया गया है।
पूर्व में शासकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय (बीए) एवं वाणिज्य संकाय (बीकाॅम) की कक्षाएं संचालित होती थी। अब विज्ञान संकाय (बीएससी) की कक्षाएं भी संचालित होगी। वहीं स्नाकोत्तर (एमए) में कला संकाय के राजनीति शास्त्र, हिन्दी, समाजशास्त्र एवं वाणिज्य स्नाकोत्तर (एमकाॅम) कक्षाओं की कक्षाएं संचाालित होगी।
मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्रमांक एफ /4/ 3/11/ 0002 /2023 /38-2 दिनांक 7 अगस्त 2023 में विज्ञान संकाय (बीएससी) के लिए सहायक प्राध्यापक के 12 स्वीकृति किए जिनमें रसायन शास्त्र 02, भौतिक शास्त्र 02, वनस्पति शास्त्र 02, गणित 02, कम्प्यूटर साइंस 02 के साथ प्रयोगशाला तकनीशियन 05, प्रयोगशाला परिचारक 05 पदों का सृजन किया गया है। इसी तरह कला संकाय एमए के लिए राजनीति शास्त्र 02 हिन्दी 02, समाज शास्त्र 02 सहायक प्राध्यापक की स्वीकृति एवं वाणिज्य संकाय एमकाॅम के 02 सहायक प्राध्यापकों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस तरह सहायक प्राध्यापकों के 20 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन 05, प्रयोगशाला परिचारक 05 कुल नवीन 30 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
पूर्व में महाविद्यालय में प्राचार्य 01, सहायक प्राध्यापक 08, क्रीड़ा अधिकारी 01, ग्रंथपाल 01, प्रयोगशाला परिचारक 01, सहायक ग्रेड 2 लिपिक 03, चतुर्थ श्रेणी 06 कुल 21 पद स्वीकृत थे। अब महाविद्यालय में 51 कर्मचारियों का स्टाफ होगा।
ज्ञातव्य है कि आदिवासी बाहुल्य विकासखंड सिलवानी में वर्ष 1989 में शासकीय महाविद्यालय कला संकाय में राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी विषयों से प्रारंभ किया गया था। प्रारंभ में आदिम जाति कल्याण विभाग के दो कमरों में कई वर्षों तक संचालित रहा है। और वर्ष 2011 में नगर केे वार्ड 3 इंदिरा आवास काॅलोनी में स्वयं की नवीन भवन में संचालित होने लगा और वाणिज्य संकाय प्रारंभ किया गया था। और कई वर्षों से क्षेत्र के नागरिक स्नाकोत्तर एवं बीएससी संकाय प्रारंभ करने की मांग करते आ रहे थे। और कई छात्र छात्राएं आर्थिक समस्या के चलते उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते थे।
क्षेत्र को मिली इस अभूतपूर्व उपलब्धि क्षेत्र के पालकों, छात्र छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक रामपालसिंह राजपूत, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button