मध्य प्रदेशराजनीति

बीजेपी की दूसरी लिस्ट ने बताया सच, बीजेपी अब तक की सबसे करारी हार के मुहाने पर

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पतन की ख़बरें अब आम हो चली है। सभी सर्वे और सभी सियासी समीकरण अभी तक बीजेपी की हार की भविष्यवाणी तो कर रहे थे लेकिन सबके मन में एक संशय ज़रूर था कि शायद बीजेपी अंतिम क्षणों में कोई करिश्मा कर जाय, लेकिन बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची ने यह बता दिया कि मध्यप्रदेश में बीजेपी अब अंत की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर उतारने के अलावा बीजेपी ने सबको उतार दिया है। केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकट देना है यह साबित कर रहा है कि बीजेपी करारी हार को भाँप चुकी है। किसी भी राज्य के चुनाव में ऐसा पहली बार हो रहा है जब 18 साल तक शासन करने वाला सत्तारूढ़ दल का नेता अपना मुँह छुपा रहा है। प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री खुद को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने का छल कर रहे हैं, और जनता बीजेपी को इस रूप में देखकर अपनी ताक़त से गद्गद है। दूसरी सूची में बीजेपी का पतन तो दिख ही रहा है, लेकिन एक बात और भी दिख रही है कि 28 विधायकों को बेच कर अपने लिए दिल्ली में एक बंगला, राज्यसभा की सीट और मंत्री पद ख़रीदने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी अब भारतीय राजनीति में लगभग कोई स्थान नहीं बचा है। सिंधिया अब भारतीय राजनीति के छिलके और गुठली के सिवा कुछ नहीं बचे। मध्य प्रदेश की जनता को आज से ही अपनी जीत और बीजेपी की करारी हार का एहसास हो चुका है। बीजेपी ने आज प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है वो बीजेपी के आत्म समर्पण के सिवा कुछ नहीं है। अब यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी यदि 50 सीटों का आंकड़ा भी पार कर ले तो भी उसके लिए बहुत बेहतर स्थिति कही जाएगी। यह चुनाव मध्यप्रदेश की जनता की सबसे बड़ी जीत और बीजेपी की सबसे बड़ी हार के रूप में भारतीय राजनीति में याद रखा जायेगा।

Related Articles

Back to top button