मध्य प्रदेश

सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव संघ ने जेएसओ ब्रजेश जाटव की कार्यप्रणाली से नाराज होकर कलेक्टर के नाम सीईओ को सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ को सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव ने जे एस ओ ब्रजेश जाटव के द्वारा ग्रुप में अमर्यादित भाषा का उपयोग किए जाने को लेकर कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा । जे एस ओ ब्रजेश जाटव जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में प्रभार में है आज तक कभी भी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आज तक कोई भी बैठक में दिशा निर्देश तथा समझाइश नहीं दी गई कब आते हैं कब चले जाते हैं इसकी जानकारी भी पंचायतो को नहीं रहती। दिनांक 23 सितंबर को रात्रि के समय जे एस ओ ब्रजेश जाटव के द्वारा ग्रुप में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अमर्यादित भाषा का उपयोग किया जिससे सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव बेहद आहत हैं। इस संबंध में आज दिनांक 25 सितंबर को जनपद हाल में जे एस ओ ब्रजेश जाटव के साथ बैठक हुई जिसमें उनका व्यवहार वही समझ में आया जो लहजा ग्रुप में था इस तरह की अमर्यादित को ध्यान में रखते हुए सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव ने इनके साथ कार्य करने को लेकर तैयार नहीं हैं। अगर इनके खिलाफ बहुत जल्द अगर कार्यवाही नहीं होती तो सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव अपना कार्य करना बंद कर देगे। इसी बीच सचिव संघ ढीमरखेड़ा के अध्यक्ष अनिल दीक्षित एवं रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी सहित सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव की रही उपस्थिती ।

Related Articles

Back to top button