क्राइम

भारकच्छ थाना क्षेत्र में दिगवाड़ चैक पॉइन्ट पर जप्त की गई दस लाख रू की नगदी

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी। 18 अक्टूबर 2023 बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर अरविंद दुबे एवं पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होते ही स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिये सम्पूर्ण जिले में गठित एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में भारकच्छ थाना क्षेत्रान्तर्गत दिग्वाङ SST चेक प्वाइंट पर वाहनों की जांच के दौरान SST टीम द्वारा फूलसिंह परमार एवं अनिल धाकड़ निवासी राघोगढ़ जिला गुना से दस लाख रू की नगद राशि जप्त की गई। जिसका जप्तीनामा व अन्य कार्यवाही मौके पर की गई। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराते हुए विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा सम्पूर्ण जिले में SST की 20 टीमें तथा FST की 21 टीमें गठित की गई है। जिनके द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी बाड़ी अदिती बी सक्सेना, नायाब तहसीलदार बाड़ी शिब्बू कसोरिया एवं थाना प्रभारी भारकच्छ विनोद परमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button