टेक्नोलॉजीपर्यावरणमध्य प्रदेश

जिला स्तरीय बाल विज्ञान कॉग्रेस सम्पन्न

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली द्वारा समर्थित एवं उत्प्रेरित बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मे आयोजित किया गया। जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉग्रेस में प्रस्तुत किए शोध पत्रों के आधार 10 से 17 वर्ष आयु कनिष्ठ में चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कॉग्रेस 2023 मे अपना शोध प्रस्तुत करेगे।
जिला स्तरीय विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में आक्षांश सोनी सेंट थॉमस कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बेगमगंज अंशिका ठाकुर एमएलबी गर्ल्स स्कूल बेगमगंज तथा 14 से 17 वर्ष आयु मे सिमरन साहू सेन्ट थॉमस कान्वेंट स्कूल बेगमगंज, भूपेन्द्र शा. बालक उमावि बरेली तथा जैसिका यादव कन्या स्कूल बेगमगंज का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया के दौरान छात्रों को निर्धारित विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना दिया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विशेषज्ञ एसपी त्रिपाठी शामिल हुए । इस अवसर पर शासकीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय महाविद्यालय के प्रोफेसर वीरसिंह रघुवंशी तथा प्रोफेसर सुषिमता चौरासिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विशिष्ठ अतिथि के रुप में नीरजसिंह ठाकुर खगोल विशेषज्ञ, हुकुमचन्द्र विश्वकर्मा सेवानिवृत शिक्षक, गाइड शिक्षक अरविन्द गौर तथा शर्मिला यादव ने बताया कि सिमरन साहू ने जिले के आसपास पारंपरिक जैव लाइव फेंसिंग पर अध्ययन किया, जैसिका यादव नेे पवित्र पौधे, उपयोगिता तथा इनका स्वास्थ्य पर प्रभाव का अध्ययन, भूपेन्द्र ने स्वस्थ संतुलित आहार और जीवन शैली के द्वारा स्वास्थ्य का प्रबंधन, अक्षांश सोनी ने गोंड जनजातियों द्वारा त्वचा रोगों में उपयोग किए जाने वाले कुछ पौधों का अवलोकन तथा अंशिका ठाकुर ने गेहूॅं की फसलों की कटाई से उपरान्त खेतो के अवशेषो को जलाने सेे ग्रामीणों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर प्रभाव का अध्ययन किया था।
जिला अकादमिक समन्वयक नीरज सिह ठाकुर ने बताया कि प्रयोग, आकड़ा संकलन, शोध, विश्लेषण से समुदाय से जुड़ने की क्रिया को प्रेरित करता है। शिक्षा से जुड़े व्यक्तियों जिलाशिक्षा अधिकरी, प्राचार्य डाईट, जिला विज्ञान समिति के अघ्यक्ष तथा संस्था के प्राचार्य सहित गणमान्य नागरिकों ने बाल वैज्ञानिको के चयन पर बधाईयॉ दी है।

Related Articles

Back to top button