धार्मिकमध्य प्रदेश

नवरात्रि : भक्तिमय हुआ नगर गूंज रहे मातारानी के जयकारे

सिलवानी। शारदीय नवरात्रि पर्व नगर व अंचल में श्रद्धा, भक्ति व उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं। नगर के अधिकांश हिस्सों को जगमगाती रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। देर रात तक माता के दर्शनों का सिलसिला चल रहा है। नवरात्र को लेकर नगर से लेकर अंचल के गांव, कस्बा व मजरे टोलों में भी माता के दरबार सजाए गए है। दरबार में आयोजकों के द्वारा आकर्षक साज सज्जा की जा रही है। नगर के शिवाजी नगर, होली चौक, गांधी चौक, स्टेट बैंक के पास, आर्यंश ग्रुप सरस्वती नगर, ब्लॉक, एक्सचेंज की झांकी के आयोजकों के द्वारा भव्यता प्रदान की गई है। नगर की यह झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके अलावा महावीर कॉलोनी, शिव मंदिर, गांधी चौक, पड़ान मोहल्ला की झांकी में भी आयोजकों के द्वारा बेहतर साज सज्जा की गई है। शाम होते ही श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ने लगता है।

Related Articles

Back to top button