क्राइममध्य प्रदेशराजनीति

कांग्रेस के बम्होरी चुनाव प्रभारी पर जानलेवा हमला, सिर में चोट भोपाल रेफर, एक का हाथ फ्रेक्चर

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, दोनो पक्षों पर प्रकरण दर्ज
सिलवानी । सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के बम्होरी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रतापगढ़ के पास रोसराघाटी के निकट सोमवार मंगलवार की रात दो बजे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। वाहनों में भी तोड़फोड़ हुई है। कांग्रेस के बम्होरी चुनाव कार्यालय प्रभारी अवधेश पटेल और रामसिंह लोधी पर हमला कर दिया। इससे अवधेश पटेल का सिर फट गया है, उन्हें गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष भाजपा के लोग भी घायल हुए हैं। दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ बम्होरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल के अभिकर्ता विवेक श्रीवास्तव के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर सिलवानी से भी उक्त मामले की शिकायत की गई है। इस पत्र की कापी बम्होरी थाने में भी दी गई है। इस आधार पर बम्होरी पुलिस ने अवधेश पटेल के साथ मारपीट करने वाले संतोष राजपूत और सुरेश राजपूत सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर किया है, जबकि सोनू यादव पिता रामलाल यादव 23 साल निवासी रोसराघाटी की रिपोर्ट पर अवधेश पटेल, कृष्ण पटेल एवं रामसिंह लोधी व अन्य के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुमताज खान ने घटना की निंदा की है।
इस संबंध में बम्होरी थाना प्रभारी अमरसिंह धाकड़ का कहना है कि रोसराघाटी के पास दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और जान से मारने संबंधी रिपोर्ट लिखाई है। प्रकरण कायम कर जांच में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button