मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों हेतु अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

जिले में दिसम्बर माह के द्वितीय पखवाड़े से प्रारंभ होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
रायसेन । शासन के निर्देशानुसार माह दिसम्बर 2023 के द्वितीय पखवाड़े से आगामी 31 जनवरी 2024 तक सम्पूर्ण प्रदेश सहित रायसेन जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में रायसेन जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में चर्चा करते हुए यात्रा के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर अरविन्द दुबे ने सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पहुचेंगी। इसके लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया जाए। साथ ही इसका दीवार लेखन, मुनादी आदि माध्यमों से समुचित प्रचार-प्रसार भी किया जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर अरविन्द दुबे ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक दिन में दो ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी। ग्राम पंचायतों, नगरों में यात्रा के पहुंचने पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत, पीएजेएवाई, प्रधानमंत्री बालिका कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, जल जीवन मिशन सहित अनेक योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। साथ ही पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व में लाभान्वित हो चुके हितग्राहियों द्वारा योजना का लाभ पाकर उनके जीवन में आए बदलाव, अनुभव भी सांझा किए जाएंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर अरविन्द दुबे द्वारा संबंधित जिला अधिकारियों, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button