धार्मिक

श्रीमद्भागवत कथा : भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ

रिपोर्टर : हरिकांत विश्वकर्मा
सुल्तानगंज । श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में कथा व्यास मनीष कृष्ण शास्त्री के द्वारा कथा के चौथे दिन शुक्रवार को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम के यजमान रामदीन सबिता यादव सपरिवार थे,
श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में गुरुवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया।

Related Articles

Back to top button