क्राइम

अज्ञात लूट के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

रिपोर्टर : देवेन्द्र तिवारी
सांची । सांची थाने में 27 जनवरी 24 को फरियादी देवेन्द्र यादव निवासी नीम खिरिया थाना कोतवाली विदिशा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं अपने खेत पर जा रहा था तब सूखा करार के समीप जिंदाबाद के निकट तीन अज्ञात व्यक्ति जो बिना नं की पल्सर बाइक पर थे। रुककर कट्टा निकाल कर हवाई फायर करते हुए मेरे गले से सोने की चैन एवं कान की बाली लूट कर ले गए थे तब मैंने थाना सांची में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने तत्काल धारा 341, 394, 506, 34, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। तथा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के निर्देशन में तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपियों को गिरफ्त मे लेने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गए तथा पुलिस ने आरोपी निखिल मोंगिया पिता मेहरसिंह मोंगिया निवासी गुलगांव को अपनी गिरफ्त में लेते हुए कड़ी पूछताछ की तब पुलिस के सामने उसने जुर्म कबूल कर लिया तब आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बजाज पल्सर को बरामद कर लिया । इस घटना में शामिल प्रकाश मोंगिया एवं रामजाने मोंगिया को भी अपनी गिरफ्त में लेकर कम समय में ही घटना का पटाक्षेप कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया । तथा घटना में शामिल अन्य दो फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस घटना के पटाक्षेप करने में अहम भूमिका थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी, निरीक्षक राधेश्याम पटेल, प्रआ सुरेश गोहे, प्रआ केदारसिंह, प्रआ संजयसिंह, आ नरेंद्र रघुवंशी, आ शिवराज रघुवंशी, आ देवेन्द्र सहित अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button