मध्य प्रदेशराजनीति

दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस के दमदार प्रत्याशी हो सकते हैं हर्ष यादव

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही ठंडे मौसम में भी चुनावी माहौल एकदम से गरमा गया है इसके लिए अभी से राष्ट्रीय पार्टियों जिनमे प्रमुख रुप से सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में योग्य व जिताउ प्रत्याशी की खोज और मीमांसा शुरू हो गई है, यदि मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट की बात की जाए तो तमाम समीकरणों व कयासो में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में देवरी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे हर दिल अजीज निर्विवाद विकास व संघर्षशील पुरुष के रूप में अपनी छवि बनाने वाले पूर्व विधायक हर्ष यादव का नाम सबसे ऊपर आता है जिन्होंने अपने कार्यकाल में देवरी क्षेत्र में काफी अच्छा व उल्लेखनीय विकास किया है, अपनी इन्ही खूबियो से लोगो मे लोकप्रिय हर्ष यादव की अपनी अलग पहचान बनी है दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सागर जिले की दो विधानसभा रहली एवं देवरी ऐसी विधानसभाए हैं जहां पिछड़ा वर्ग का काफी बड़ा वोट बैंक है यदि जातिगत समीकरण को आंकड़ों में देखा जाए तो यादव, घोसी, कुर्मी, लोधी, आदिवासी, चौरसिया के साथ साथ मुस्लिम अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक की यहां बाहुल्यता है इसी के चलते शुरू से ही यह पिछड़ा वर्ग का वोट बैंक कांग्रेस के पक्ष में रहा है जिसका लाभ हमेशा से ही कांग्रेस को मिलता रहा है वैसे भी दमोह लोकसभा सीट पिछड़ा वर्ग बाहुल्य होने से इसके लिए कांग्रेस को अब ज्यादा सोच विचार की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यदि यहां से हर्ष यादव को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाता है तो कांग्रेस की झोली में जा सकती है।

Related Articles

Back to top button