क्राइम

गैर आदतन हत्या का आरोपी पुलिस की गिरप्त मे, अन्य लोगों की तलाश है जारी

प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र सिहोरा मे विगत दिवस स्कापियो गाड़ी मे बकरी चोरी करने निकले गिरोह की गाड़ी हुई हादसे का शिकार गाड़ी में सवार दो की मौत, दो हुये घायल, सिहोरा थाना क्षेत्र सीमा की घटना ग्रामीण क्षेत्र आने वाले दो थानो की सीमा का विचित्र मामला सामने आने पर उच्च अधिकारियो को यह बकरी चोरी करने वाले लोगों की गाड़ी दुर्घटना की शिकार हुए और दो लोगो की मौत की घटना से अवगत कराया गया था। जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियो की गिरप्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था। इस घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, अपराध पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारूल शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना सिहोरा, क्राइम ब्रांच व थाना क्षेत्र गोसलपुर पुलिस के द्बारा गैर इरातन हत्या में शामिल एक आरोपी युवक एवं सम्मिलित मशरूका जप्त किया गया।
इस दौरान क्राइम ब्रांच जबलपुर, साइबर सेल जबलपुर, थाना गोसलपुर, थाना क्षेत्र सिहोरा पुलिस के सहयोग से घटना के मुख्य आरोपी स्कार्पियो वाहन चालक नफीस उर्फ मुण्डा पिता अब्दुल रसीद निवासी हनुमान ताल को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। वही अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही हैं। घटना को लेकर अपराध दर्ज किया गया था- अपराध क्रमाक 94/24 धारा 457, 380, 304, 308, 34 के तहत मामला दर्ज कर जाचँ मे लिया गया था।
आरोपी युवक से जप्ति- एक सिलवर रंग की स्कार्पियो गाड़ी जिसका रजिस्टेशन नम्बर एमपी 20 बीस एफए – 775 अंकित है।जिसकी कीमत 5 लाख रुपये तक की बताई जा रही हैं। घटना स्थल पर गाड़ी में 5 नग बकरिया जिसकी कीमत 30 हजार रुपये की है। वही गाड़ी में एक लायलून की रस्सी बरामद की गई।
आरोपी युवक की खोजबीन मे रही इनकी अहम भूमिका- गैर आदतन हत्या के आरोपी को पकड़ने मे थाना निरीक्षक विपिन सिहं थाना प्रभारी सिहोरा, उप निरीक्षक सैयद इकबाल ,उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, उप निरीक्षक रामभुवन कोल, सहायक उप निरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक गणेश्वर सिहं, रविनंद सिहं, परमजीत यादव क्राइम ब्रांच टीम व गोसलपुर थाना पुलिस स्टाँप की सराहनीय भूमिका रही।
ग्रामीण क्षेत्र थाना सिहोरा से लगे लमकना मुरैठ सड़क मार्ग के सुहजनी ग्राम मंगलवार की देर रात्रि का बताया जा रहा है। मुरैठ लमकना सड़क मार्ग पर कई घंटे तक दौड़ती रही सिलवर रंग की बिना नम्बर की स्कारपियो गाड़ी ।
घटित हुई घटना की जानकारी – सिहोरा थाना से प्राप्त जानकारी मे पाया गया कि मंगलवार की अर्ध रात्रि लगभग 2:23 बजे के दौरान सिहोरा डायल 100 पर सूचना मिली कि रात्रि के समय बकरी चोर गिरोह सक्रिय हैं और स्कारपियो गाड़ी गाव मे घूम रही हैं। जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी लगी तत्काल वहा के लिये निकल पड़ी। गाव के लोगो ने मुरैठ सड़क मार्ग पर गाड़ी रोकने आड़ा लगा दिया था ट्क पर वे वहा से भाग निकले और सुहजनी सड़क मार्ग के पास रखी खाली पड़ी मिटटी तेल की टंकी एक हजार लीटर की छमता वाली से जा टकराई और दुर्घटना का शिकार हो गई।
स्कारपियो मे सवार चार लोगों मे दो की मौत व दो लोगो को जबलपुर रिफर किया गया था।
डायल 100 की मदद से चारो लोगो को मझौली शासकीय अस्पताल पहुचाया गया।
डाक्टर ने घायलो की जाच कर मझौली अस्पताल में डायल100 की मदद से दोनो थानो के चालको की सहायता से उन्हे अस्पताल तो पहुचाया, पर दो लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गई और दोनो गंभीर घायलो को जबलपुर रिफर किया गया।
मृतक धनीराम पिता फकीरे लाल दाहिया उम्र 60 वर्ष, सोने लाल पिता धनीराम दाहिया उम्र 40 वर्ष
घायल- आकाश पिता ओमप्रकाश दाहिया (कोटवार ) उम्र 18 साल, राज पिता सुनंदर दाहिया उम्र 15 साल को घायाल हालत में रिफर किया गया।
घटित हुई घटना को लेकर अपराध किया गया पंजीबृध- मंगलवार की अर्ध रात्रि को हुई घटित घटना बकरी चोरी व रात्रि कालीन अपराध की धारा 304, 308 के अपराध दर्ज करते हुए घटना की जाच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं ।

Related Articles

Back to top button