क्राइम

तेज़ ध्वनि मे बज रहे डीजे को पुलिस ने किया जप्त, प्रकरण दर्ज

रिपोर्टर : शिवकुमार साहू

विदिशा । मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते एक डीजे को जप्त किया।
जानकारी के अनुसार रोहित राय पिता सुरेश राय निवासी बंटीनगर, विदिशा से डीजे 2 नग एंप्लीफायर मशीन कुल कीमती बीस हजार रुपए जप्त कर 7/15 म. प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम भादवि के कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थानों को मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाइन को तेज़ ध्वनि मे बज रहे डीजे बालो पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया आज दिनांक को सूचना प्राप्त हुई कि आम बाली कालोनी में रोहित रॉय निवासी आम वाली कालोनी द्वारा अपने घर पर तेज़ ध्वनि मे डीजे बजाया जा रहा है सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल टीम को रवाना किया गया एवं तेज़ ध्वनि मे बज रहे डीजे को जप्त कर आरोपी सहित थाने लेकर आए एवं आरोपी के विरूद्ध म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में निरीक्षक शहबाज खान, सउनि प्रकाश चतुर्वेदी, आरक्षक शैलेन्द्र आरक्षक छविराम त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button