खेल

बनारस को हराकर सेमीफाइनल में पहुँची नागपुर, विंध्य और जबलपुर के बीच रविवार को खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मैच

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरिया पान। उमरियापान के अँधेली बाग खेल ग्राउंड में आयोजित स्वर्गीय मुरारीलाल चौरसिया की स्मृति में खेली जा रही अंतर्राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैच में बनारस को हराकर नागपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई । नागपुर ने सात विकेट से इस मैच को जीता । रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच डब्ल्यूसीआर जबलपुर और बाबा बर्फानी विंध्य के मध्य खेला जाएगा । वीटीसीए नागपुर और बीएचयू बनारस के बीच अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया । बनारस टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया । बल्लेबाज ब्रजेश और वात्सल्य ने 42-42 रन जबकि अनुराग ने 32 रन बनाए । नागपुर के गेंदबाजों में गोविंद ने चार विकेट,अदम और दिनेश ने दो- दो विकेट जबकि अम्बर ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर टीम के खिलाड़ियों ने 20 वें ओवर में तीन विकेट गवाकर लक्ष्य को पार किया और सात विकेट से इस मैच को जीत लिया । बल्लेबाज आकाश ने 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रन जबकि बालकृष्ण ने 5 चौके और दो छक्के लगाकर 57 रन  बनाए । बनारस के गेंदबाज नीरज ने दो विकेट जबकि नितिश ने एक विकेट लिया । बनारस के खिलाड़ी आकाश को मैन ऑफ द मैच से पुरूस्कृत सचिव अनिल दीक्षित, सतीश गौतम, गोविन्द प्रताप सिंह, कालूराम चौरसिया, मनीष रंजन मिश्रा, अतुल चौरसिया, प्रकाश सेन द्वारा दिया गया । मैन ऑफ द मैच स्वर्गीय रविंद्र कुमार पाण्डेय की स्मृति पर प्रत्येक मैचों में उनके पुत्र विराट पाण्डेय द्वारा रखा गया है । अम्पायरिंग शहीद अहमद और आशु चौरसिया ने किया,जबकि स्कोरिंग संदीप चौरसिया ने की । इस मौके पर एसबीआई बैंक मैनेजर संदीप सिंह, गोविंद प्रताप सिंह, दिलीप बाजपेई, सूर्यकांत त्रिपाठी, सतीश चौबे, मोहनलाल चौरसिया, लकी बाजपेई, कालूराम चौरसिया, अनिल दीक्षित, राजेश चौरसिया, सचिव सतीश गौतम, मनीष मिश्रा, अनिल दीक्षित, अतुल चौरसिया, प्रकाश सेन, अतुल चौरसिया, हेमंत शामल, सिद्धार्थ दीक्षित, आशीष चौरसिया, शैलेन्द्र पौराणिक, कमलेश चौरसिया, अंकित झारिया, पप्पू चौरसिया,अखिलेश सोनी, लकी, प्रशांत , गोल्डी चौरसिया, नंदू नामदेव, कम्मू भाईजान, पत्रकार सतीश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button