कृषिमध्य प्रदेशराजनीति

किसानों का दर्द नहीं बांटना चाहते पीएम- रतनचंद जैन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी एवं किसान कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में जबलपुर नाका स्थित महाराणा प्रपात प्रतिमा के सामने किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर धरना प्रर्दशन कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि राम नाम का सहारा लेकर सरकार बनाने वाली भाजपा प्रभु श्रीराम के बताये गये मार्ग उनके आदर्शा पर नहीं चलना चाहती। शंभु वार्डर पर अनशन कर रहे किसानों की मांगों मानने के बजाय उन पर गोलिया चलवा रही है भाजपा सरकार। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि जब वह विधायक थे तो उन्होंने विधानसभा में किसानों की आवाज उठाई थी उन्होंने कहा था कि धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपये और गेहूॅ का 2700 रूपये होना चाहिये यह बात उनके चुनावी घोषणा पत्र में भी थी। कांग्रेस संगठन प्रभारी श्रीराम पारासर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, किसान खेत मजदूर की पेंशन और उनकी तत्काल कर्जमाफी की जाये। प्रताप सिंह, लक्ष्मण सीग, रजनी ठाकुर, हाकम सींग, कोमल अहिरवार, वीरेन्द्र राजपूत, गोलू सराफ, गोविन्द तिवारी, आशीष पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्वत, अरूण मिश्रा, योगेश पटेल, हुकुम पटेल, राशु चौहान, कमला निषाद, प्रजु यशोधरन, विजय बहादुर, शमीम कुरैशी, दिनेश रैकवार, अजय जाटव, डी.पी. पटेल, विक्रम सिंह, राजू बगीरा, प्रशांत हजारी ने भी धरना को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी केवल अखबारों के विज्ञापन तक सीमित है हमारी मांग है कि एम.एस.पी. लागू की जाये किसानों की पानी ओले नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाये, स्वामी नाथन आयोग की सिफारशे लागू की जाये किसान आंदोलन में मृत हुए किसानों के परिवार जनों को मुआवजा दिया जाये इस अवसर पर अमर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जुगराज सिंह, प्रशांत हजारी, गोलू चौरसिया, वीर सिंह, अरूण दुबे, परषोत्तम पटेल, हरमिन्दर राजपाल, शेरू कछवाहा, अलीम खान, शत्रुघन सिंह, चंद्रभान सिंह, गजराज सिंह सह, पप्पू कुशवाहा सहित सैकड़ो कांग्रेस जनो की उपस्थिति धरना पश्चात् महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button