मध्य प्रदेश

पुलिस पब्लिक जनसंवाद में अतिक्रमण एवं जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री का मामला गर्माया

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । एसडीओ पुलिस आलोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुलिस – पब्लिक जन संवाद का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रभारी थाना प्रभारी संदीप पवार, सब इंस्पेक्टर केशव शर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, एसआई हरिओम चौबे , संतोष गीद एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. डीके गुप्ता सहित पार्षदगण, समाजसेवी, वार्ड रक्षा समिति सदस्यों एवं मीडियाकर्मी ने भाग लिया।
बैठक में विशेष रूप से नगर के पुलिस चौकी के सामने से मेन रोड़ शिवालय चौक गांधी बाजार तक, अस्पताल मार्केट में मुख्य रोड, नगर पालिका के पीछे शाहपुर – हदाईपुर मार्ग पर वाहनों एवं अतिक्रमण से मार्ग अवरुद्ध होने, नया एवं पुराना बस स्टैंड , महाराणा प्रताप रोड से लेकर शिवालय चौक तक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण यातायात अवरुद्ध होने से आए दिन विवाद की स्थिति बनने और दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण, अवैध अतिक्रमणों से अव्यवस्था होने से परेशानी बढ़ने से उन्हें सख्ती से हटवाने सहित नगर में जुआ एवं सट्टा की खुले आम टेबिल रखकर बुकिंग करने और अवैध शराब की बड़े पैमाने पर हो रही बिक्री के खिलाफ जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों द्वारा आवाज उठाते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई ।
वहीं रात 11 बजे तक दुकानों के खुलवाने एवं बेलगाम तेज रफ्तार डंपरों पर कार्रवाई करते हुए अंकुश लगाने, नगर में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को पुनः चालू कराने और पुलिसकर्मियों की सटोरियों व शराब माफिया से गहरी मित्रता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद होने से क्षेत्र में अपराध बढ़ने जैसे मुद्दे उठाते हुए बैठक पंजी पर कार्रवाई के लिए दर्ज कराकर आवश्यक कदम उठाने के सुझाब दर्ज कराए गए ।
चर्चा में भाजपा जिला मंत्री सुरेश ताम्रकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल साहू, पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मलखानसिंह जाट,
बसन्त शर्मा, अधिवक्ता बद्रीविशाल गुप्ता, पार्षदों में सन्दीप विश्वकर्मा, अकरम पटेल , लोकराज सिंह, मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष शकील ठेकेदार , जयकुमार जैन, उपेंद्र ठाकुर , राकेश भार्गव, पवन दुबे, बबलू यादव इत्यादि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए उपरोक्त बिंदुओं को प्रमुखता से उठाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई ।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने अवैध पार्किंग पर एक्शन लेने व दुकानदारों के अतिक्रमण पर कार्रवाई करने तहसील से सिविल अस्पताल तक साइलेंस जोन बनाने, पुनः सीसीटीवी कैमरे चालू कराने एवं जुआ- सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से रोक के प्रस्ताव पारित कराते हुए सभी को आश्वासन दिया कि जल्द कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button