कृषिमध्य प्रदेशव्यापार

सहजपुर के पान बरेजों में तबाही का मंजर, आंधी तूफान से बरेजे धराशाई

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । बुंदेलखंड का प्रसिद्ध पान उत्पादक ग्राम सहजपुर जहां प्रसिद्ध सागरी देशी बंगला पान का उत्पादन बहुतायत में होता है पान की खेती अति संवेदनशील होने के कारण इसे आंधी तूफान भारी वर्षा अधिक धूप एवं ठंड से बचाने के तमाम प्रयास किये जाते है इसके बावजूद चौरसिया परिवार बरेजों को कभी-कभी विषम परिस्थितियों में बचाने में असहाय हो जाता है पिछले दिनों कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला जब भारी आंधी तूफान एवं बारिश के कारण पान बरेजे अचानक धराशाई हो गए । पान बरेजों में खड़ी पान की फसल जमींदोज हो गई । चौरसिया परिवारों को पान बरेजे गिरने से लाखों का नुकसान हो गया यह वह समय था जब बरेजों में लगी पान की फसल पक कर तैयार हो गई थी हमारे गौरझामर संवाददाता को पान कृषक हरि चौरसिया, भागचंद चौरसिया, मिथिलेश चौरसिया, छोटू चौरसिया, संतोष चौरसिया, सीताराम चौरसिया, तुलसीराम चौरसिया, परषोत्तम चौरसिया, रामजी चौरसिया, काशीराम चौरसिया, रामे चौरसिया, सूरज चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, पंकज चौरसिया, बालकिशन चौरसिया, संतोष चौरसिया, गोपाल चौरसिया, बबली चौरसिया आदि ने बताया कि पिछले दिनों चली आंधी तूफान के कारण उनके बरेजे गिर गए और पान की फसल नष्ट हो गई इससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। शासन शीघ्र क्षतिग्रस्त पान बरेजों की जांच कर मुआवजा राशि शीघ्र दिलाए जिससे पीड़ित चौरसिया परिवार अपने गिरे व क्षतिग्रस्त बरेजों को पुनः खड़ा कर सकें इसके लिए पान कृषको को वन विभाग से बास कुरैया घास आदि सामान शीघ्र मुहैया कराया जाबे।

Related Articles

Back to top button