क्राइममध्य प्रदेश

स्मार्ट एरा एप लिंक के माध्यम से लोग हो रहे ठगी का शिकार, युवाओं ने दिया आवेदन, जांच की मांग

एप के माध्यम से ठगी का मामला आया सामने
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । ठगी के लगातार मामले देखने को मिल रहे हैं इसी को लेकर ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मनोज रजक ने थाने में आवेदन दिया जिसमें बताया गया है कि स्मार्ट एरा एप के माध्यम से ठगी की गई है यह लिंक के माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचा जा रहा है और एक दूसरे लोग इसमें जुड़ रहे हैं और पैसे इन्वेस्ट करने के बाद जब पैसे वापस नहीं आए तो इसके द्वारा थाने में एक आवेदन दिया गया और जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। पीड़ित का कहना है कि ऐसे कई युवा साथी हैं जो स्मार्ट एरा एप के माध्यम से अपने पैसे इन्वेस्ट किए थे लेकिन जब पैसे वापस नहीं आए तो वह परेशान हो गए कई युवा साथी अभी आवेदन देने नहीं आए हैं लेकिन वह भी एक दिन आवेदन देने आएंगे इसलिए उनके द्वारा आवेदन थाने में दिया गया है और स्मार्ट एरा एप कहां से संचालित होता है और कौन फर्जीवाड़ा कर रहा है इसकी जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button