धार्मिकमध्य प्रदेश

कला पथिक के कार्यक्रमो मे लोकगीत, कठपुतली, लोकनृत्य, बुन्देली नाट्य आदि के दस दिनी शैड्यूल निर्धारित करे

रानगिर मेले में मनोरंजन व आकर्षण हेतु मप्र शासन
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । चैत्र मास की नव दुर्गा पर्व पर प्रति वर्ष लगने वाला भारत वर्ष का प्रसिध्द व हिन्दू धर्मावलम्बियो का राष्ट्रीय धार्मिक वार्षिक मेला जिसमे आसपास के गांवो कस्बो के साथ साथ तहसीलो, जिलो , बुन्देलखण्ड, प्रदेश व देशभर से लाखो की सख्या मे श्रृध्दालु माता हरसिध्दी के दर्शन करने हेतु रानगिर आते है इस मेले को कम से कम दस दिनी और अधिकाधिक मनोरंजक व ज्ञानवर्धक स्वरुप प्रदान करने हेतु मप्र शासन के पंचायत व समाज सेवा विभाग व्दारा कला पथिक के विभिन्न कार्यक्रमो को भी प्राथमिकता से शामिल करे जिससे मेले मे चार चांद लग सके जिसमे प्रमुखत: मन्चीय बुन्देली लोकगीत, लोकनृत्य, कठपुतली, बुन्देली नाटिका, सिनेमा बीडीओ,आदि कार्यक्रम का शेडयूल तैयार करने हेतु श्रद्धालुओ ने कलेक्टर सागर, जिला पंचायत सागर, पूर्व मंत्री मा गोपाल भार्गव, पंचायत मंत्री मप्र शासन, प्रदेश के मुख्य मंत्री डा मोहन यादव से मांग की है

Related Articles

Back to top button