मध्य प्रदेश

कलेक्ट्रेट बिल्डिंग की छत पर की जा रही मरम्मत, एसडीओ पीडब्ल्यूडी की मौजूदगी में चल रहा मरम्मत कार्य

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
पीडब्ल्यूडी रायसेन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन की बरसों पुरानी छत से पानी रिसाव को ठीक करने मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। वहीं कलेक्ट्रेट भवन की रैंप कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है। यह दोनों मरम्मत और निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी एसडीओ सरदार परमजीत सिंह की मौजूदगी में चल रहा है। रिपेयरिंग, मरम्मत और निर्माण कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ कलेक्टर अरविंद दुबे, लोनिवि किशन वर्मा के आदेश पर ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।
पीडब्ल्यूडी ईई किशन वर्मा, एसडीओ सरदार परमजीत सिंह ने बताया कि भोपाल के ठेकेदार अशरफ खान को कलेक्ट्रेट बिल्डिंग की छत मरम्मत का ठेका 7.66 लाख की लागत का दिया गया है। साथ ही कलेक्ट्रेट भवन के बगल में दिव्यांगजनो के आवागमन के लिए रैंप निर्माण अंतिम चरण में है। इसकी अनुमानित लागत विभाग ने तय की है।

Related Articles

Back to top button