मध्य प्रदेश

स्वीप समिति के सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियरों के साथ गांव-गांव मतदाता जागरूकता रैली

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये निर्देशों के तहत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न तरह के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज स्वीप समिति के सदस्यों द्वारा ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर जो की ग्राम बरपटी में लगाया गया है, के वॉलिंटियरों के साथ मिलकर अथाई गांव, बरपटी, मारुताल, ग्वारी आदि विभिन्न गांव में जाकर लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विदित है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय शिविर में वॉलिंटियरों द्वारा प्रतिदिन मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन गांव-गांव जाकर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button