मध्य प्रदेश

जागरूकता की मिसाल बने आदर्श और उनके मित्र टीकाकरण के लिए 70 लोगों को

प्रेरित कर वैक्सीनेशन करवाया
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान
उमरिया पान ।
कोविड-19 संक्रमण से बचाओ हेतू अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने 21 जून से 30 जून तक चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महा अभियान के प्रति लोग बेहद उत्साहित है। इसे महज हम इस उदाहरण से ही समझ सकते हैं कि बुधवार 23 जून को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत ढीमरखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत बनाए गए सेंटर मंगल भवन में ग्राम सिमरिया निवासी आदर्श ज्योतिषी और उनकी मित्र मंडली ने अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का प्राण लिया। अपना संकल्प पूरा करने के लिए उन्होंने जी जान से मेहनत की । अपने आस-पड़ोस और फ्रेंड सर्किल के लोगों के घरों में जाकर उन्हें वैक्सीनेशन का महत्त्व बताया और बुधवार को ढीमरखेड़ा टीका केंद्र पहुंच कर टीकाकरण कराने अपील की। इतना ही नहीं आदर्श और उनके मित्रों ने अपने आसपास के गांव में भी जाकर करो ना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूकता करते हुए कहा की टीका केंद्र पहुंच कर वैक्सीन लगवाएं। किसी के मन में टीकाकरण के प्रति संयम ना रहे इसके लिए आदर्श ज्योतिषी ने स्वयं पहल की उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाया उसके बाद उनके मित्रों के द्वारा भी वैक्सीन लगवाई जिसके बाद उनके द्वारा प्रेरित किए गए लोगों ने भी बिना किसी डर से अपना अपना वैक्सीनेशन करवाया। आदर्श के द्वारा प्रेरित किए गए मित्र मंडली में संतराम पटेल, नारायण परोहा, मनीष पुरी, शिवम यादव, गणेश बर्मन, शिवम पटेल, अनीता शुक्ला, शुभम पांडे, राजेंद्र तिवारी, विनोद , अमित महोबिया, रवि शंकर, शिवम दुबे, प्रांजली, विकास, अमित गर्ग, सिद्धार्थ, मुन्ना पटेल, रोशनी लखेरा, गीता रजक, किशन दहिया, आदि 70 लोगों के द्वारा टीकाकरण करवाया गया। अपने अनुभव साझा करते हुए आदर्श ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रारंभ किया गया वैक्सीनेशन महा अभियान बहुत अच्छी पहल है। मैंने और मेरे मित्रों ने 23 जून को 100 लोगों के टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 70 लोगों को प्रेरित कर उनका वैक्सीनेशन हमने करा दिया है हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा हम शेष लोगों को भी टीकाकरण महा अभियान में आगे लाएंगे।

Related Articles

Back to top button