मध्य प्रदेशराजनीति

नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों में पहुंच कर दिनेश यादव ने मां दुर्गा की पूजन अर्चना के साथ किया जनसंपर्क

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी ने 9 अप्रैल मंगलवार को नवरात्रि के प्रथम दिन कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव ने माँ अन्नपूर्णा मंदिर जबलपुर के गल्ला बाजार, मां काली मंदिर गढ़ा फाटक, मां शारदा मंदिर मदन महल, मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर तेवर, मां शारदा मंदिर सदर, मां कली मंदिर गणेश चौक सदर में पूजा अर्चना कर माता के दर्शन करते हुए। कैंट विधानसभा के अंतर्गत पेंटीनाका सदर बाजार एवं कैंटोंमेंट बोर्ड के सभी वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान व्यापारियों ने उत्साह पूर्वक फूल मालाओं से स्वागत एवं मिष्ठान खिलाकर विजय भव का आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं इस दौरान पार्षद अमरचंद बावरिया के कार्यालय समक्ष में सभा को संबोधित करते हुए दिनेश यादव ने महिलाओं से कहा आज माँ शक्ति की देवी जगत जननी मां दुर्गा का प्रथम दिन है और आज आप बड़ी संख्या में माताएं बहने मातृशक्ति जनसंपर्क में मेरे साथ शामिल हुई हैं आप सब मातृशक्ति का आशीर्वाद मेरे साथ है तो कोई भी ताकत मुझे हरा नहीं सकती! कांग्रेस के वचन पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹ एक लाख रुपए प्रतिवर्ष देने का वचन एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को शासकीय नौकरी भर्ती एवं किसानों के कर्ज माफी एवं महंगाई को कम करने तथा महिलाओं की रक्षा सुरक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है।
दिनेश यादव ने सभी माताओं, बहनों, मतदाताओं से निवेदन करते हुए कहा आप अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क करते हुए दिनांक 19 अप्रैल को पोलिंग बूथ का बटन दबाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए निवेदन किया! इसके साथ साथ ये टेमर, भीटा, बिलहरी में जनसंपर्क करते हुए शारदा मंदिर बरेला में दर्शन किया और व्यापारियों से एक वोट का निवेदन करते हुए आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम दुबे, चमन श्रीवास्तव, अभिषेक चौकसे, अमरचंद बावरिया, रितेश तिवारी, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र पिल्ले, लीजो जोशीले, किरण ठाकुर, मीना देशमुख, सौरभ गौतम, राहुल रजक, दीपक चौधरी, विजय पांडे, राजेश चौबे, भगत राम सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button