मध्य प्रदेश

संभागायुक्त और आईजी ने कृषि उपज मंडी पहरूआ मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, दिये आवयक निर्देश

कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक रंजन सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर संभागायुक्त अभय वर्मा और पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह ने गुरूवार को कृषि उपज मंडी पहरुआ में मतगणना स्थल और यहां के स्ट्रांग रूम एवं परिसर का निरीक्षण किया। यहां उन्होने स्ट्रांग रूम में लगाये गए सी.सी.टी.व्ही कैमरों से हो रही सतत निगरानी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया । साथ ही उन्होंनें यहां मतगणना से संबंधित सभी जरूरी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थांए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन मौजूद रहे।
संभागायुक्त अभय वर्मा द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में बनने वाले मतगणना स्थल, सामग्री वितरण एवं जमा स्थल सहित लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर व्यवस्थाएं चाक -चौबंद रखनें के निर्देश दिए। ग्रीष्मकाल मे होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए साफ- सफाई सहित पेयजल की समुचित व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ला, उपायुक्त पवन अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित नगर निगम राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button